01-Sep-2025

पिथौरागढ़ बुंगाछीना क्षेत्र के धुरौली गांव में सातू आठू का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गांव में गौरा महेश्वर की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर झोडा चांचरी का आयोजन किया गया। आयोजन में गांव के युवक विक्की मलडा, भारत कुलदीप नीरज रोशन हिमांशु आदि ने सहयोग किया।

वहीं बीजाबजेड़ के उदय देव महाराज मंदिर में सातू आठू का पर्व धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं ने गौरा महेश की प्रतिमा का विवाह कराया। इस अवसर पर भुवन चंद्र, भीम चंद्र और नरेंद्र घोटा आदि मौजूद रहे।



Share on Facebook Share on WhatsApp