एन आई एन पिथौरागढ़। जाजरदेवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत लापता हुए दो बुजुर्गों को पुलिस ने खोज निकाला है। भड़कटिया निवासी 60 वर्षीय उदय राम घर से बिना बताए कहीं चले गए, वहीं देवकटिया निवासी 61 वर्षीय बसंती देवी जाजरदेवल बाजार क्षेत्र से लापता हुई थी।
थाना अध्यक्ष मनोज पांडे ने बताया कि आज दोनों को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया है। बसंती देवी को जाजरदेवल क्षेत्र से और उदय राम को घाट क्षेत्र से बरामद किया गया।