एन आई एन पिथौरागढ़। दीप पर्व के दौरान शांति सुरक्षा बनाए रखने के लिए जिला अधिकारी आशीष कुमार भटगाईं ने विभागों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। आपदा प्रबंधन विभाग को 24 घंटे सक्रिय रहने के लिए कहा गया है।
इसके अलावा सभी अस्पतालों में आपातकालीन ड्यूटी व्यवस्था सुनिश्चित करने, अस्पतालों में दवा ड्रेसिंग सामग्री, बर्न ऑइंटमेंट की उपलब्धता सुनिश्चित करने, अग्निशमन विभाग को हाई अलर्ट पर रहने, नाइट पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने, विद्युत विभाग को विद्युत लोड को ध्यान में रखते हुए फिडरों की लगातार मॉनिटरिंग करने, रात्रि कालीन ड्यूटी में तकनीकी कर्मचारी तैनात रखने, जल संस्थान को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित रखने, आपात स्थिति में टैंकरों की व्यवस्था रखने के साथ ही, पुलिस विभाग को भीड़भाड़ वाले स्थान में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रखने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए हैं। जिलाधिकारी ने नगर निकायों को सार्वजनिक स्थलों को साफ सुथरा रखने के लिए निर्देशित किया है।