एन आई एन पिथौरागढ़। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शनिवार को पिथौरागढ़ पहुंचे। उन्होंने सेना स्टेशन का दौरा किया और परिचालन तैयारी और तकनीकी समावेशन के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उसके बाद 12 कुमाऊं भड़कटिया के फुटबॉल मैदान में उन्होंने पूर्व सैनिकों के साथ फौज के अधिकारियों से संवाद किया। उन्होंने पूर्व सैनिकों और कार्यरत सैनिकों की निष्ठा की सराहना की। दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि फौज को अब तकनीकी रूप से समृद्ध किया जा रहा है। नई बटालियन बनाई जा रही हैं, जिसमें जवानों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने सोशल मीडिया के फायदे बताते हुए कहा कि इसका गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। मोबाइल के प्रयोग से फौज के लोगों को अपने परिवारों के साथ बात करने के अलावा अन्य सुविधाओं का फायदा भी मिल रहा हैं।
उन्होंने कहा फौजियों को अब जिम, खेल व फिजिकल एक्टिविटी भी कराई जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि 100 किलोमीटर की दायरे में अगर कोई त्रासदी होती है तो इसके लिए सेना मुख्यालय को पूछने की जरूरत नहीं, मानव जीवन बचाने के लिए फौज के जवान सहयोग कर सकते हैं। जनरल द्विवेदी कल चीन सीमा से लगे आदि कैलाश व ज्योलिंगकांग का दौरा करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने सराहनीय कार्य के लिए भूतपूर्व मेजर ललित सामंत, सेवानिवृत्त आनरेरी कैप्टन देवी चंद, नायक ललित धानिक को सम्मानित किया। उन्होंने अदम्य साहस का परिचय देने वाले 12 कुमाऊं के मेजर संदीप सिंह, 119 इंफिनिटी ब्रिगेड के मेजर अंबर गुप्ता और 119 इंफिनिटी ओएमसी के हवलदार कपिल को सम्मानित किया। कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल डी जी मिश्रा, ब्रिगेडियर गौतम पठानिया सहित सेना के कई उच्च अधिकारी मौजूद रहे।