एन आई एन पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर आज डीडीहाट, बेरीनाग, जाजरदेवल थाना क्षेत्र में पटाखा बजारों का निरीक्षण किया गया।
थानाध्यक्ष जाजरदेवल मनोज पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वड्डा क्षेत्र के पटाखा बाजार का डॉग स्क्वाड और बीडीएस टीम के साथ निरीक्षण किया। बेरीनाग में कोतवाली प्रभारी नरेश कुमार गंगवार और डीडीहाट में प्रभारी निरीक्षक संजय जोशी की अगुवाई में पुलिस टीमों ने पटाखा बाजारों का निरीक्षण किया।