एन आई एन पिथौरागढ़। आगामी त्योहारों को देखते हुए जौलजीबी और धारचूला कोतवाली में अमन गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जौलजीबी में प्रभारी निरीक्षक नीरज चौधरी और धारचूला में प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी ने बैठक ली। बैठक में लोगों से कहा गया कि त्योहारों को शांतिपूर्वक ढंग से मनाये। व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी को 24 घंटे चालू रखने, वाहन निर्धारित स्थल पर ही पार्क करने, पटाखे की बिक्री निर्धारित कर मानकों के अनुरूप करने और साइबर ठगों से सतर्क रहने की अपील की गई।