एन आई एन पिथौरागढ़। कल रात से हो रही भारी बारिश के कारण टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगह बंद हो गया है मिली जानकारी के अनुसार बारिश से घाट बैड, संतोला, स्वाला, टिफ़िन टॉप सहित कई जगह बंद होने की सूचना मिल रही है, इन स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग की डोजर खड़े हैं लेकिन लगातार गिर रहे पत्थर व बोल्डरों के कारण ऑपरेटर मलवा हटाने से डर रहे हैं, सड़क खुलने के बारे में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने कोई समय नहीं दिया है स्वाला में सड़क पिछले दो दिनों से बंद है।
अब घाट में बंद होने से पिथौरागढ़ आने का मार्ग बाया सेराघाट रह गया है जिला प्रशासन ने बारिश के चलते पिथौरागढ़ के सभी स्कूलों को बंद कर दिया है, और अति आवश्यक की होने पर ही यात्रा करने का निवेदन किया है।