पिथौरागढ़। दीपावली के दौरान सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एआरटीओ शिवांश कांडपाल के नेतृत्व में आज विशेष अभियान चलाया गया। सड़क सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने पर 70 वाहनों के चालान हुए और दो वाहनों को सीज किया गया।
एआरटीओ कांडपाल ने कहा कि अभियान 25 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान प्रवर्तन अधिकारी महेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में इंटरसेप्टर दल भी सक्रिय रहेगा।