एन आई एन पिथौरागढ़। जिले के टेबल टेनिस खिलाड़ी ललित बसेड़ा और पूनम कोरंगा महर अखिल भारतीय सर्विसेज प्रतियोगिता के लिए चयनित हो गए है।
13 और 14 अक्टूबर को हरिद्वार में आयोजित ओपन ट्रायल में दोनों ने अपने मुकाबले जीत कर अखिल भारतीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया। दोनों की सफलता पर मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली, जिला शिक्षा अधिकारी तरुण पंत, जिला खेल समन्वयक जितेंद्र वल्दिया, विक्रम सिंह डिगारी आदि ने दोनों को शुभकामनाएं दी है।