16-Oct-2025

पिथौरागढ़ में जिला अधिकारी आशीष कुमार भटगाई ने पदभार गृहण कर लिया है। कार्यभार संभालने के बाद आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा जिले के चौमुखी विकास के लिए पारदर्शिता, समयबद्धता और जीरो पेंडेंसी उनकी प्राथमिकताओं में रहेगी। उन्होंने कहा पिथौरागढ़ जिला बेहद महत्वपूर्ण है। जिले में रोजगार सृजन के लिए साहसिक पर्यटन, जड़ी बूटी उत्पादन, सिट्रिक फलों का उत्पादन और कृषि जैसे क्षेत्र हैं, जिन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अधिकारियों को टीमवर्क के साथ काम करने के लिए प्रोत्साहित किये जाने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि कार्यालय में पेंडेंसी कतई स्वीकार नहीं की जाएगी। साथ ही आम जनता की समस्या का त्वरित समाधान किया जाएगा, सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को समय पर ऑफिस आना जरूरी होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि बागेश्वर की तरह जिला अस्पताल में भी हेल्थ डेस्क स्थापित की जाएगी, एन एच अवरुद्ध होने पर जाखपुरान , रामेश्वर सड़क मार्ग को जल्द खोलने के प्रयास किए जाएंगे। घाट होंडा, मुन्ना बैंड के पास 2 साल से पड़े मलवे को भी हटाने के लिए एन एच के अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा। एचोली से नगर को जोड़ने वाली सड़क को भी जल्द से जल्द सही किया जाएगा । बता दें कि एन आई टी से इंजीनियरिंग करने वाले जिलाधिकारी आशीष इससे पहले बागेश्वर के जिलाधिकारी रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में भी काम किया है। वे बाजपुर शुगर मील में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी रह चुके हैं। अपर जिलाधिकारी रह चुके डीएम ने एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने की बात कही है।



Share on Facebook Share on WhatsApp