16-Oct-2025

पिथौरागढ़। विश्व खाद्य दिवस पर आज देवभूमि शिक्षा केंद्र न्यू सेरा के आईटीडी कैल्क में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नीरज चंद्र जोशी ने छात्र-छात्राओं को विश्व खाद्य दिवस के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इस वर्ष की थीम' बेहतर भोजन और बेहतर भविष्य के लिए हाथ में हाथ' के संबंध में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि विश्व भर में लाखों लोग दो वक्त का खाना ना जुटा पाने के कारण भुखमरी के कगार पर हैं। ऐसे में लोगों को थाली में उतना ही अन्न लेना चाहिए जितना नाली में ना फेंकना पड़े। कार्यक्रम में सेंटर हेड जगदीश लोहनी, चीफ फैकल्टी बंशीधर, डायरेक्टर दमयंती लोहनी, रिया जोशी आदि मौजूद रहे।



Share on Facebook Share on WhatsApp