16-Oct-2025

पिथौरागढ़। शिक्षाविद हीरा बल्लभ पांडे की 14 वीं पुण्यतिथि पर आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुरना में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि जिला सूचना अधिकारी संतोष चंद ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय के तीन टॉपर विद्यार्थियों को स्व. हीराबल्लभ पांडे छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इसके अलावा अन्य बच्चों को बैग वितरित किए गए।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए जुगल किशोर पांडे ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से सुकून मिलता है। कार्यक्रम में बाल साहित्यकार ललित शौर्य, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक बोरा सहित तमाम लोग मौजूद रहे। प्रधानाचार्य सुभाष जोशी ने सभी का आभार जताया।



Share on Facebook Share on WhatsApp