पिथौरागढ़। रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में आज डॉन बॉस्को स्कूल में फर्स्ट एड और सीपीआर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक प्रवेश नगरकोटी ने बच्चों को दोनों तकनीक की जानकारी दी। नैना पांडे और रणवीर सिंह ने डेमो दिया। इस अवसर पर फादर संजीव कुमार, सिस्टर जायस फर्नांडिस सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Pithoragarh व Uttarakhand की NEWS देखने के लिए Channel Subscribe करें।