16-Oct-2025

पिथौरागढ़ । सस्ता गल्ला विक्रेता संघ की धारचूला इकाई के अध्यक्ष केसर सिंह धामी ने आज दर्जा मंत्री अशोक नबियाल के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में लंबित बिलों का भुगतान करने, विक्रेताओं को मानदेय देने, भाड़े का भुगतान करने आदि मांग की गई है।

अध्यक्ष धामी ने कहा कि सस्ता गल्ला विक्रेता लंबे समय से अपनी समस्याएं उठा रहे हैं लेकिन उनकी समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मजबूर होकर उन्हें आंदोलन करना पड़ रहा है।



Share on Facebook Share on WhatsApp