16-Oct-2025

एन आई एन पिथौरागढ़। नगर के विसडम तिराहे के पास पुलिस ने आज एक दुकान से भारी मात्रा में अवैध पटाखा बरामद किया। ऐंचोली चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक कमलेश जोशी ने बताया कि विसडम तिराहे के पास दुकान चलाने वाले कैलाश सिंह कठायत के पास से 15 पेटी अवैध पटाखा बरामद हुआ। पटाखा उसने दुकान के पीछे बने गोदाम में रखे थे, जिसकी कीमत लगभग ₹ दो लाख आकी की गई है। पटाखे बेचने के लिए व्यापारी ने कोई लाइसेंस नहीं बनाया था। 5 वर्षों बाद पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध पटाखा बरामद किया है।

इससे पहले वर्ष 2020 में अवैध पटाखा बरामद हुआ था, आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ का अवैध भंडारण जिससे मानव जीवन को क्षति पहुंचने की संभावना सहित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। टीम में उपनिरीक्षक मनोज जलाल सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस टीम की उपलब्धि पर एसपी रेखा यादव ने ढाई हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है।



Share on Facebook Share on WhatsApp