एन आई एन पिथौरागढ़। विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने बुधवार को 45 वें दिन पूर्ति कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर आक्रोश जताया।
विक्रेताओं ने शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा और वे राशन नहीं उठाएंगे। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष मनोज पांडे ने किया और संचालन कैलाश जोशी ने किया। प्रदर्शन करने वालों में ललित महर, अनिल जोशी, हयात सिंह, पुष्कर सिंह, श्याम सिंह, रविंद्र सिंह आदि शामिल रहे।