14-Oct-2025

पिथौरागढ़। आज मल्लिकार्जुन स्कूल में 'फूल देई नाट्य दल समिति' द्वारा एक शैक्षिक एवं विचारोत्तेजक नाटक ‘रिफंड’ का मंचन किया गया। यह नाटक हास्य और व्यंग्य के माध्यम से शिक्षा प्रणाली की वास्तविकताओं और समाज में उसकी भूमिका पर गहरी सोच उत्पन्न करता है। इस नाट्य प्रस्तुति का निर्देशन रोमी यादव द्वारा किया गया, जिन्होंने मंचन को जीवंत और प्रभावशाली रूप प्रदान किया। नाटक में मुख्य भूमिकाएँ अंकित पांडे, अभिषेक पोखरिया, विशाल सितौला, उदय कुमार, साक्षी तिवारी, दिया फर्स्वाण, दिव्यांशी ने निभाईं, जिनके उत्कृष्ट अभिनय और संवाद-प्रस्तुति ने दर्शकों की सराहना प्राप्त की।

नाटक का उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा के सही मूल्य और उसके व्यावहारिक महत्व से अवगत कराना था। विद्यालय प्रबंधन ने फूल देई नाट्य दल समिति के इस प्रयास की सराहना की और ऐसे सारगर्भित नाटकों के आयोजन को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।



Share on Facebook Share on WhatsApp