पिथौरागढ़। आदलि कुशलि कुमाउंनी मासिक पत्रिका के तत्वावधान में चिमस्यानौला स्थित रेस्टोरेंट में दिनेश भट्ट की अध्यक्षता एवं अनीता जोशी के संचालन में विचारगोष्ठी एवं काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी का विषय कुमाउं मा दीपोत्सव पैंलि और आज था। उपस्थित साहित्यकारों ने आजकल दीपावली पर्व में आतिशबाजी के नाम पर हो रहे प्रदूषण और फिजूलखर्ची पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि त्यौहारों में आजकल बाजारवाद हावी हो गया है। पुरानी परंपराएं विलुप्त हो रही हैं और पर्व मनाने के नाम पर अनाप शनाप पैसा खर्च किया जा रहा है।
काव्य गोष्ठी में अनीता जोशी अनु, दिनेश पंत, डाॅक्टर आनंदी जोशी, लक्ष्मी आर्या, डाॅक्टर नीरज चंद्र जोशी, महेश बराल, दिनेश भट्ट, चिंतामणि जोशी, जीवन कापड़ी, रचना शर्मा, अनीता जोशी, मुन्नी पांडेय, तनुज भट्ट, पवन ज्याला आदि ने अपनी कविताओं का पाठ करके श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजक डाॅक्टर सरस्वती कोहली ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के आयोजन में होशियार सिंह ज्याला और बलवंत कुमार ने विशेष सहयोग दिया।