पिथौरागढ़। अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। मंगलवार को कोतवाली के प्रभारी मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बैंक रोड पर चेकिंग के दौरान गौरव कुमार हाल निवासी लिंठयुडा की दुकान से 18 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
Pithoragarh व Uttarakhand की NEWS देखने के लिए Channel Subscribe करें। Youtube में Search करें @newsindonepal