एन आई एन पिथौरागढ़। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश शर्मा के निर्देश पर आज कनालीछीना विकासखंड के भागीचौरा क्षेत्र में 40 पशुपालकों को बैकयार्ड योजना के तहत कुक्कुट पक्षी ,राशन और औषधि वितरित की गई।
इस अवसर पर उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लाल सिंह सामंत ने कहा कि कुक्कुट पालन से ग्रामीणों को अतिरिक्त आय के साथ ही घर पर ही ताजा अंडा मिलेगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सौरभ ओझा भी मौजूद रहे।