14-Oct-2025

एन आई एन पिथौरागढ़ जिले में हेरोइन तस्करी के मामले में पुलिस ने एक बड़े सप्लायर को दबोच लिया है। पुलिस ने इसी वर्ष जनवरी माह में 5.94 ग्राम हेरोइन के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया था, फरवरी माह में पुलिस ने स्मैक की बड़ी खेप 116.73 ग्राम हेरोइन के साथ एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया।

विवेचना के दौरान पता चला कि हेरोइन सप्लाई में रुद्रपुर का रहने वाला समीर मलिक पुत्र सलीम मलिक शामिल है। पूछताछ में नाम सामने आने के बाद उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। न्यायालय से समन जारी होने के बावजूद वह हाजिर नहीं हुआ, जिस पर अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। उप निरीक्षक संदीप पिलख्वाल और कांस्टेबल खुशाल सिंह ने उसे रमपुरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है।



Share on Facebook Share on WhatsApp