एन आई एन पिथौरागढ़। राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन आज नगर के एशियन एकेडमी स्कूल में हुआ। मुख्य अतिथि मेयर कल्पना देवलाल और लक्ष्मण सिंह महर परिसर के निदेशक डा. हेम चन्द्र पांडे ने संगोष्ठी का शुभारंभ किया। प्रदेश के 13 जनपदों से आए 26 विद्यार्थियों ने निर्धारित विषय 'क्वांटम युग भविष्य और चुनौतियों' पर अपने शोध पत्र रखे।
संगोष्ठी में टिहरी गढ़वाल के निर्मल पवार ने पहला स्थान प्राप्त किया। नैनीताल के शोभित दुर्गापाल को दूसरा और पिथौरागढ़ के सोर वैली स्कूल की यशस्वी जोशी को तीसरा स्थान मिला। जिला विज्ञान समन्वयक डॉक्टर विकास पंत ने सभी का आभार जताया। एशियन एकेडमी स्कूल के संस्थापक स्वामी डॉक्टर वीरेंद्रानंद महाराज ने कहा कि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना का विकास करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का नियमित आयोजन महत्वपूर्ण है।