एन आई एन पिथौरागढ़ । रेड क्रॉस की जीवन रक्षक तकनीक सीपीआर का प्रशिक्षण आज शुरू हो गया। 15 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सीपीआर की तकनीक सिखाई जाएगी। अपर जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह ने आज इसका शुभारंभ किया। पहले दिन जीआईसी स्कूल में प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव भगवान सिंह, ट्रेनर हिमांशु ठाकुराठी, तारा सिंह आदि मौजूद रहे। इधर तारा सिंह ने कहा है कि 15 अक्टूबर को रेड क्रॉस संरक्षक स्वामी गुरुकुलानंद कच्चाहारी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें युवा वेलफेयर सोसायटी तथा बी पॉजिटिव के वालंटियर रक्तदान करेंगे।