एन आई एन पिथौरागढ़। लटेश्वर बाबा की नगरी बड़ाबे में श्रीरामलीला मंचन का कार्य सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना के साथ ग्रामवासियों द्वारा लटेश्वर मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया,
जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। रामलीला कमेटी बड़ाबे के अध्यक्ष सागर जोशी ने मंचन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले समस्त बुजुर्गों, माताओं, बहनों, युवाओं एवं ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बड़ाबे, क्षेत्र पंचायत सदस्य, युवक मंगल दल बड़ाबे सहित समस्त ग्रामवासी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।