एन आई एन पिथौरागढ़। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक रविवार को जिला अध्यक्ष जनक जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में औषधि निरीक्षक पंकज पंत उपस्थित रहे। दवा विक्रेताओं ने अपनी तमाम समस्याएं उनके सामने रखी, उन्होंने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया।
उन्होंने दवा विक्रेताओं से कहा कि वे मानकों का पालन करें और कफ सिरप बिना डॉक्टर के पर्चे के कतई ना बेचें। नारकोटिक्स दवाओं के रखरखाव के संबंध में भी जानकारी दी गई। विक्रेताओं ने दुकानों में पुलिस छापेमारी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इसके विरोध में दीपावली के बाद 3 दिन के लिए दुकान बंद रखी जाएंगी। बैठक में एमटीपी किट बगैर स्त्री रोग विशेषज्ञ के परिचय के नहीं देने का निर्णय लिया गया। बैठक में तमाम विक्रेता मौजूद रहे।