Trending
पिथौरागढ़ पहुंचे सेना प्रमुख द्विवेदी राजकीय पेंशनर्स संगठन ने किया नए जिला अधिकारी का स्वागत डॉग स्क्वॉड के साथ किया पटाखा बाजार का निरीक्षण 13 दिन बाद भी नहीं लगा लापता चालक का सुराग जौलजीबी और धारचूला में हुई अमन गोष्ठी दीपावली को देख परिवहन विभाग हुआ सक्रिय
एन आई एन पिथौरागढ़। जिले के मनकटिया मढ लमडुंगरी गांव की रंजना फायर स्टेशन सेकंड ऑफिसर के पद पर चयनित हुई हैं। उनकी सफलता से गांव में खुशी की लहर है। तमाम लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। रंजना सेना के सेवानिवृत्त कैप्टन देवकीनंदन की पुत्री हैं।