Trending
अंडर 17 वर्ग में पिथौरागढ़ ने जीती हॉकी चैंपियनशिप 3 वर्ष पूरे होने पर ही मतदान कर सकेंगे राजकीय पेंशनर्स पॉश अधिनियम को लेकर कैंपस में हुई कार्यशाला 20 जनवरी को होंगे ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज बैडमिंटन के ट्रायल बाजार में शांति भंग कर रहे दो लोग पहुंचे हवालात राष्ट्रीय जंबूरी में पिथौरागढ़ के रोवर रेंजर्स का शानदार प्रदर्शन
एन आई एन पिथौरागढ़। जिले के मनकटिया मढ लमडुंगरी गांव की रंजना फायर स्टेशन सेकंड ऑफिसर के पद पर चयनित हुई हैं। उनकी सफलता से गांव में खुशी की लहर है। तमाम लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। रंजना सेना के सेवानिवृत्त कैप्टन देवकीनंदन की पुत्री हैं।