Trending
जनहित याचिका दायर होने पर शिक्षकों ने उठाये सवाल 1842 महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा, रेखा का तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए चयन गणाई अस्पताल में अब रोस्टर पर सेवा देंगे डॉक्टर धारचूला अंबेडकर पार्क में लाइट लगाने की मांग आवारा कुत्तों के लिए शेल्टर हाउस बनाने की मांग पिथौरागढ़ में अलर्ट: कल भी सभी विद्यालय रहेंगे बंद।
एन आई एन पिथौरागढ़। जिले के मनकटिया मढ लमडुंगरी गांव की रंजना फायर स्टेशन सेकंड ऑफिसर के पद पर चयनित हुई हैं। उनकी सफलता से गांव में खुशी की लहर है। तमाम लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। रंजना सेना के सेवानिवृत्त कैप्टन देवकीनंदन की पुत्री हैं।