दो रोज पूर्वी जिले की महिलाओं ने करवा चौथ का पर्व मनाया इस पर्व के पीछे मान्यता है की पत्नी अपने त्याग,बहादुरी और तपस्या से पति को मौत के मुंह से भी वापस ला सकती है। इसे गंगोलीहाट तहसील के पाली पोखरी की अनीता ने साबित भी कर दिखाया। पाली पोखरी गांव की अनीता देवी और उनके 50 वर्षीय पति साधू राम खेतों से जानवरों के लिए चारा काट रहे थे इसी दौरान खेत में घात लगाएं गुलदार ने साधु राम पर हमला कर दिया और उसने साधु राम को पूरी तरह दबोच लिया अचानक हुई हमले से हक्की बक्की अनीता देवी ने साहस नहीं खोया। घास काटने के लिए लाइन गई आंसी उन्होंने गुलदार पर फेंकी। आंसी लगने से सक पकाया गुलदार साधु राम को छोड़कर भाग खड़ा हुआ। हमले में साधु राम बुरी तरह घायल हुए।
उन्हें रात में गंगोलीहाट अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। रविवार की सुबह डॉक्टर लाल सिंह बोरा ने उनकी जांच की और ऑपरेशन का निर्णय लिया ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है। इधर डीएफओ आशुतोष सिंह ने कहा कि अभी तक गुलदार के हमले की पुष्टि नहीं हुई है, जांच की जा रही है अगर गुलदार के हमले में घायल हुआ है तो इलाज और मुआवजा नियमों के तहत दिया जाएगा।