पिथौरागढ़ में कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग को घर से भगाकर दुष्कर्म किया गया था। इस मामले में पुलिस ने आज आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले दिनों पुलिस को एक नाबालिग के लापता होने का पता चला था, जिस पर उपनिरीक्षक बबीता ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि सुनील सिंह उर्फ सोनू निवासी गंगोलीहाट नाबालिग को बहला फुसला कर घर से भगा ले गया उसके बाद उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने आज सुनील सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा नाबालिक के साथ दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि हुई है।