पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में नाचनी पहुंची टीम ने पुलिस जवानों और राजकीय इंटर कॉलेज नाचनी के विद्यार्थियों को आग बुझाने का प्रशिक्षण प्रदान किया। इस दौरान अग्निशमन उपकरणों के संचालन के बारे में भी बताया गया। साथ ही उपकरणों के साथ डेमो भी दिया गया।