पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय में चल रहे ऑल इंडिया रॉक क्लाइंबिंग कैंप में सर्वाधिक अंक लेकर उत्तराखंड की टीम अव्वल रही। जम्मू कश्मीर और लद्दाख निदेशालय की टीम ने दूसरा, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ निदेशालय की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 8 राज्यों ने भागीदारी की। शनिवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ कैंप का समापन हुआ।
समापन अवसर पर कमांडिंग ऑफिसर देवेश ऐरी ने कहा कि कैडेट्स ने जो कुछ सीखा है वह उनके भावी जीवन में काफी मददगार साबित होगा। उन्होंने विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। एनसीसी अधिकारी बी आर कोहली ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्तराखंड निदेशालय ओवरऑल चैंपियन रहा।