पिथौरागढ़। जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर नया बाजार में संपन्न हुआ। यू कास्ट द्वारा आयोजित संगोष्ठी का शुभारंभ मेयर कल्पना देवलाल और जिला विज्ञान समन्वयक डॉ. विकास पंत ने संयुक्त रूप से किया। क्वांटम युग का प्रारंभ संभावनाएं और चुनौती विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में सोर वैली स्कूल की यशस्वी जोशी ने पहला, राउमावि लेकधार की प्रभा चौहान ने दूसरा, राइंका गर्खा के धीरेंद्र कन्याल और हिमालया इंटर कॉलेज बेरीनाग के प्रियांशु जोशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रथम दो स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग का अवसर मिलेगा।