11-Oct-2025

पिथौरागढ़। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर निखिलेश्वर चिल्ड्रन ऐकडमी स्कूल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सामाजिक चिंतक डॉ. तारा सिंह ने कहा कि बेटियां तमाम क्षेत्रों में शानदार उपलब्धियां हासिल कर रही है।

उन्होंने बेटियों का उत्तम लालन-पालन करने की अपील अभिभावकों से की। उन्होंने जिले में बालक बालिका लिंगानुपात में हो रही बढ़ोतरी पर खुशी जताई। प्रधानाचार्य ममता सिंह ने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में शानदार उपलब्धियां हासिल कर रही है। सभी को एकजुट होकर महिला उत्पीड़न के खिलाफ लड़ना होगा।



Share on Facebook Share on WhatsApp