एन आई एन पिथौरागढ़ । ज़िले से लगे नेपाल के दार्चुला जिले के लाली निवासी केशव सिंह ने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया।
उन्हें गंभीर हालत में डोणा के रास्ते भारत के झूलाघाट लाया गया। बड़ालू के निकट उन्होंने दम तोड़ दिया। झूलाघाट थाने के उप निरीक्षक कुबेर सिंह ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।