एन आई एन पिथौरागढ़। विश्व मानसिक दिवस पर शुक्रवार को नगर पालिका सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। 'आपदा एवं आपदा की स्थिति में मानसिक स्वास्थ्य' विषय पर आयोजित गोष्ठी में नोडल अधिकारी डॉ ललित भट्ट ने कहा कि किसी व्यक्ति का व्यवहार असामान्य है जो लंबे समय से उदास रह रहा हो, नकारात्मकता की भावना आ रही हो, चिड़चिड़ापन रहता हो और हर बात में संदेह करने के साथ आत्महत्या के विचार आते हो तो ऐसे व्यक्ति को मानसिक समस्या हो सकती है। उसे तत्काल परामर्श लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कई लोग झाड़ फूंक चक्कर में पड़कर इलाज नहीं कराते, जिससे मानसिक रोगी की स्थिति और बिगड़ जाती है।
मुख्य अतिथि सिविल जज मंजू देवी ने कहा कि मानसिक समस्या किसी को भी हो सकती है, ऐसे व्यक्ति को समाधान के लिए चिकित्सकों से सलाह लेनी चाहिए। उन्होंने कहा योग और ध्यान से मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर किया जा सकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस एस नबियाल ने कहा कि 10 अक्टूबर से 10 नवंबर तक मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।