एन आई एन पिथौरागढ़। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने शुक्रवार को 40वें दिन जिला पूर्ति कार्यालय में प्रदर्शन कर धरना दिया।
धरना स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक राशन का वितरण नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष मनोज पांडे और संचालक कैलाश जोशी ने किया। प्रदर्शन करने वालों में ललित महर, राजेंद्र सिंह बिष्ट, प्रेम सिंह, विक्रम सिंह, दीवान सिंह आदि शामिल रहे।