31-Aug-2025

एन आई एन पिथौरागढ़। वेतन वृद्धि के एरिअर को रोके जाने के खिलाफ संघर्षरत एनएचपीसी के कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स आठ सितंबर से हड़ताल शुरू करेंगे। यूनियन के अध्यक्ष उदय सिंह धामी, पदम थलाल ने बताया कि बार-बार अपनी समस्या प्रबंधन के सामने रखने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। पहले चरण में गेट मीटिंग और प्रदर्शन किये जा रहे हैं।

7 सितंबर तक समस्या का समाधान नहीं होने पर 8 सितंबर से हड़ताल शुरू कर दी जाएगी। अन्य संगठनों से भी समर्थन लिया जा रहा है। आज इस संबंध में पुलिस और प्रशासन को पत्र सौंपे गये। पत्र सौंपने वालों में लक्ष्मण बोरा, विमला बोहरा, अमर दुग्ताल आदि शामिल रहे।



Share on Facebook Share on WhatsApp