एन आई एन पिथौरागढ़। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी और नमन प्रोग्राम के तहत मुनस्यारी डिग्री कॉलेज में गोष्ठी का आयोजन हुआ।
सीनियर रेजिडेंस डॉक्टर आकांक्षा एंड क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ स्वाति पांडे ने छात्र छात्राओं को इस वर्ष की थीम सेवाओं तक पहुंच आपदाओं एवं आपका स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी दी। दोनों ने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य भी बेहद जरूरी है। व्यक्ति मानसिक रूप से स्वस्थ है तो वह सही निर्णय नहीं ले पाता है और यदि तनाव में रहता है तो जीवन में संतुलन खो देता है। समाजशास्त्र के डॉक्टर राहुल पांडे ने युवाओं में बढ़ते मानसिक तनाव पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर प्रशांत जोशी ने विशेषज्ञों का परिचय कराते हुए बेहतर मानसिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।