एन आई एन खटीमा। स्वर्गीय श्री नंदन सिंह भण्डारी स्मृति में कुमाऊँ विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालयी योग (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन दिनांक 8 अक्टूबर 2025 को हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभारी प्राचार्य प्रो. आशुतोष कुमार, क्रीड़ा प्रभारी डॉ. ब्रिजेश कुमार, कुमाऊँ विश्वविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ. संतोष कुमार और गुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय के योग विशेषज्ञ डॉ. हुकुम सिंह ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। प्रो. आशुतोष कुमार ने योग के महत्व एवं उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला, वहीं डॉ. संतोष कुमार ने प्रतिभागियों को खेल भावना और अनुशासन का संदेश दिया। प्रतियोगिता में कुमाऊँ विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों — राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी, इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी, राधे हरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर, सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर, खटीमा कॉलेज, रामनगर कॉलेज और डी.एस.बी. परिसर न
बालिका वर्ग में राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय हल्द्वानी की टीम विजेता रही, जबकि रामनगर की टीम उपविजेता रही। पुरुष वर्ग में एम.बी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और रामनगर कॉलेज उपविजेता रहा। इस अवसर पर प्रो. आशुतोष कुमार, डॉ. ब्रिजेश कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. अतुल चन्द्रा, डॉ. ज्योति चुफाल, डॉ. मुरलीधर कांडी, डॉ. सुदर्शन कना, डॉ. दीपिका अधिकारी, डॉ. शुभम विश्वकर्मा, डॉ. राजेन्द्र मलिक सहित गुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय के योग विशेषज्ञ डॉ. हुकुम सिंह एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर नवनिर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साह और अनुशासन के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।