एन आई एन खटीमा । रामस्वरूप गवर्नमेंट हाई स्कूल में 8 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दिवस का उद्देश्य छात्रों को पेट के कृमियों से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य द्वारा की गई। उन्होंने छात्रों को बताया कि कृमि संक्रमण से बचाव के लिए नियमित रूप से दवा लेना और व्यक्तिगत स्वच्छता का पालन करना बेहद जरूरी है।
इस अवसर पर कक्षा 1 से 10 तक के सभी छात्रों को शिक्षकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की देखरेख में एल्बेंडाजोल नामक दवा निःशुल्क वितरित की गई। इस मौके पर डॉ. शैलजा पांडेय ने कृमि संक्रमण, उसके लक्षण और बचाव के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया और आवश्यकता अनुसार दवाएं भी दीं। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को स्वच्छता और साफ-सफाई के महत्व के बारे में भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार, फार्मासिस्ट अनिता और स्वास्थ्य टीम मौजूद रही।