एन आई एन पिथौरागढ़। बेरीनाग नगर के शहीद चौक पर शराब पीकर आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी हरीश सिंह ने बताया कि एक पक्ष के रमेश सिंह, राजेंद्र सिंह खाती, प्रेम मेहरा और दूसरे पक्ष के मिथुन भारती, सुमित कुमार और जितेंद्र प्रसाद शराब पीकर आपस में लड़ रहे थे। दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं माने। इस पर सभी छह को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि क्वैराली निवासी राजेंद्र सिंह खाती को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया है। उसके वाहन को सीज कर दिया गया है।