एन आई एन पिथौरागढ़ । यूकॉस्ट द्वारा आयोजित कराए जाने वाले पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन 8 अक्टूबर को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मूनाकोट में होगा।
ब्लॉक विज्ञान समन्वयक भीम सिंह कार्की ने बताया कि इस वर्ष का विषय जलवायु परिवर्तन, अनुकूलन रणनीतियां तथा आपदा प्रबंधन, जोखिम एकीकरण रखा गया है। इसके तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई जाएगी। आयोजन में 160 विद्यार्थी भाग लेंगे, जिसमें से 40 विद्यार्थियों का चयन जिला स्तरीय आयोजन के लिए किया जाएगा।