एन आई एन पिथौरागढ़। धनौड़ा स्थित ऑक्सीजन केंद्र में आज शरद पूर्णिमा और बाल्मीकि जयंती पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। ज्योति देवी और रमेश चंद्र भट्ट मुख्य यजमान रहे।
हवन पंडित तारा सिंह की देखरेख में कराया गया। इस अवसर पर रघुवर दत्त कापड़ी ने कहा कि शरद पूर्णिमा से शीत ऋतु की शुरुआत होती है और इसी के साथ तमाम त्यौहार भी शुरू होते हैं। हवन में मौजूद लोगों ने पिछले दिनों योग प्रशिक्षक भागीरथी सामंत को नारी शक्ति बंधन कार्यक्रम के तहत सम्मानित किए जाने पर खुशी जताई। कार्यक्रम में तमाम लोग मौजूद रहे।