एन आई एन पिथौरागढ़। गुरना क्षेत्र के बुंगा गांव में अपने दो मुर्गी बाड़े में बिजली की चोरी करने वाले व्यक्ति को न्यायालय ने 3 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। जिला शासकीय अधिवक्ता प्रमोद कुमार पंत के मुताबिक 23 मार्च 2023 को बुंगा गांव निवासी अनिल मेहता को विद्युत विभाग की टीम ने अपने दो परिसरों में बिजली लाइन से बिजली चोरी करते हुए पकड़ा था।
जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामला न्यायालय के समक्ष रखा गया। इस मामले में सोमवार को सभी पक्षों को सुनने के बाद विशेष सत्र न्यायाधीश शंकर राज ने अनिल मेहता को दोषी पाते हुए 3 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई।