31-Aug-2025

पिथौरागढ़ ज़िले में मुनस्यारी निवासी एसएसबी जवान हरीश सिंह मपवाल का पश्चिम बंगाल में निधन हो गया है। वह बल में एएसआई के पद पर तैनात थे ।उनका पार्थिव शरीर आज मुनस्यारी लाया गया। भदेली घाट पर उनकी सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई।

46 वर्षीय जवान के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। तमाम लोगों ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है।



Share on Facebook Share on WhatsApp