एन आई एन पिथौरागढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर नगर के नया बाजार बस्ती क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने शस्त्र पूजन कर पथ संचलन किया। मुख्य वक्ता के रूप में विभाग प्रचारक वतन ने संघ के क्रियाकलापों और इतिहास की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश चंद्र ने की।
इस अवसर पर वरिष्ठ स्वयंसेवक धर्म सिंह रावत, सह विभाग कार्यवाहक मनीष शाह, जिला कार्यवाहक कमल, नगर घोष प्रमुख रोहित, नगर प्रचार प्रमुख विजय, शाखा कार्यवाहक देवेंद्र आदि मौजूद रहे । सभी ने संघ की स्थापना के पीछे के मूल चिंतन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका उद्देश्य केवल संगठन का निर्माण करना नहीं बल्कि राष्ट्र को एक दिशा देने का महत्वपूर्ण कार्य है। इस अवसर पर राम मंदिर निर्माण में बलिदान देने वाले स्वयंसेवकों का उल्लेख किया गया।