एन आई एन पिथौरागढ़। पशुपालन विभाग की बैकयार्ड कुक्कुट वितरण योजना के तहत मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश शर्मा के निर्देश पर,
मढ़मानले और खर्कदौली में शिविर लगाकर कुक्कुट, चूजा दवाई, दाना और जाली का वितरण किया गया।