पिथौरागढ़। उत्तराखंड क्रांति दल के महानगर अध्यक्ष राम सिंह के नेतृत्व में आज दर्जनों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ली। सदस्यता ग्रहण करने वाले युवाओं ने कहा कि यूकेडी पहाड़ के युवाओं का दर्द समझ सकती है।
राज्य गठन के बाद से प्रदेश की बागडोर संभालने वाली भाजपा और कांग्रेस ने युवाओं की उम्मीदों को पूरा नहीं किया है। युवा पलायन के लिए मजबूर है। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता जगत सिंह मेहता, आनंदमल, वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश पांडे आदि मौजूद रहे।