पिथौरागढ़ । बाल साहित्यकार इंजीनियर ललित शौर्य ने दिल्ली में आयोजित उत्तराखंड महोत्सव के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को अपनी पुस्तक 'जंगल हम बचाएंगे' तथा 'स्वच्छता के सिपाही' भेंट की। मुख्यमंत्री ने इंजीनियर शौर्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह बाल साहित्यकार के रूप में समाज में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
उनकी अब तक 18 पुस्तक प्रकाशित हो चुकी हैं जिनका अनुवाद 8 भारतीय भाषाओं में हुआ है। वे लंबे समय से 'मोबाइल नहीं, पुस्तक दो, अभियान भी चला रहे हैं।