एन आई एन पिथौरागढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग की दुर्दशा से खिन्न उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने आज ऐंचोली तिराहे पर प्रदर्शन कर, नेशनल हाईवे, प्रशासन और उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अरबों रुपए की धनराशि खर्च करने के बाद भी हाईवे पर पैदल चलना तक मुश्किल हो रहा है।
लगातार उड़ती धूल से लोग परेशान है। कई बार मांग करने के बाद भी इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कार्यकर्ताओं ने शीघ्र मार्ग की हालत नहीं सुधारे जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। पुतला दहन करने वालों में पार्टी के केंद्रीय महामंत्री जगत मेहता, जिला महामंत्री मदन पोखरिया, युवा नेता हरिओम मनोला , महेश पाल, कप्तान बोरा, राजेश पांडे, पीतांबर पांडे ,आनंद मल्ल, मनोज भंडारी आदि शामिल रहे।