05-Oct-2025

एन आई एन पिथौरागढ़ में डाक विभाग का राष्ट्रीय डाक सप्ताह कल से शुरू होगा। आयोजन का उद्देश्य आम नागरिकों के दैनिक जीवन में डाक विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। कल पहले दिन प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाएगा, जिसके तहत डाकघर में तकनीक आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। ग्राहकों और कर्मचारियों से उनके अनुभव साझा किए जाएंगे।

7 अक्टूबर को वित्तीय समावेशन के लिए डाक चौपाल लगाई जाएगी, जिसमें विभिन्न बचत योजनाओं की जानकारी के साथ ही नए खातों के पंजीकरण होंगे। 8 अक्टूबर को फिलेटली दिवस एवं नागरिक केंद्रित सेवाएं दिवस मनाया जाएगा। इस दिन विद्यालयों में दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना और ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। डाक टिकट संग्रह प्रतियोगिता भी कराई जाएगी। प्रत्येक उपमंडल के दो विद्यालयों में आधार पंजीकरण शिविर भी लगाए जाएंगे। 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस मनाया जाएगा। कर्मचारियों को सशक्त बनाने के लिए पोस्टाथॉन वॉक रिले का आयोजन होगा और एक पेड़ मां के नाम पहल के तहत पौधारोपण किया जाएगा। इसी दिन डाक अधीक्षक आरके बिनवाल प्रेस मीट का आयोजन करेंगे और विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार बांटे जाएंगे। 10 अक्टूबर ग्राहक दिवस के रूप में मनाया जाएगा। विभिन्न कार्यालय में नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया जाएगा।



Share on Facebook Share on WhatsApp